Rachna Ke Aadhar Par Vakya Rupantaran Class 10 MCQ | TERM 1 - वाक्य भेद

Rachna Ke Aadhar Par Vakya Rupantaran

Class 10 Hindi Vyakaran Rachna ke Aadhar par Vakya Rupantaran MCQ for Term 1 examination 2021 - 22. Most Important MCQ of Class 10 Hindi Grammar Rachna ke aadhar par vakya rupantaran . In this article, you are going to read Rachna Ke Aadhar pr Vakya bhed Class 10 MCQ PDF. All these questions are according to the new syllabus. Try to answer all the multiple-choice questions by yourself. यहाँ हम रचना के आधार पर वाक्य रूपांतरण के महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्नो को हल करेंगे। वाक्य भेद कक्षा 10 के लिए बहुविकल्पीय प्रश्न। 


रचना के आधार पर वाक्य रूपांतरण MCQ Term 1  

Q1. ‘कार का शीशा तोड़ने वाला खड़ा हो जाओ' । वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलिए -

A) जैसे ही कार का शीशा टुटा वह खड़ा हो गया।

B) जिसने कार का शीशा तोड़ा है वह खड़ा हो जाओ ।

C) कार का शीशा तोड़ने वाला लड़का खड़ा हो जाओ ।

D) उपरोक्त कोई नहीं

... Answer (B)


Q2. ‘बिमारी के कारण मैं महाविद्यालय नहीं जा सका'। वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए - 

A) मैं महाविद्यालय नहीं जा सका, बिमारी के कारण।

B) मैं बिमार हो गया था, इसलिए महाविद्यालय नहीं जा सका।

C) बिमारी के कारण मैं कई दिनों तक महाविद्यालय नहीं जा सका था।

D) बिमारी के कारण मैं विद्यालय नहीं जा सका।

... Answer (B)


Q3. ‘आपकी तरह कोई और नहीं लिखता’।  वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलिए -

A) आपके लिखने का अंदाज बहुत अच्छा हैं।

B) आप बहुत अच्छा लिखते हैं।

C) आपकी तरह कोई ओर लिख ही नहीं सकता ।

D) जैसा आप लिखते हैं वैसा कोई और नहीं।

... Answer (D)


Q4. ‘मैं चाहता था कि आज हिंदी पढ़ूँ'। वाक्य को सरल वाक्य में बदलिए - 

A) जैसे ही मेरा मन किया कि आज हिंदी पढ़ूँ लाइट चली गई।

B) मैं चाहता था कि मैं हिंदी पढ़ूँ।

C) मैं आज हिंदी पढ़ना चाहता था।

D) मेरा मन था कि आज हिंदी पढ़ूँ।

... Answer (C)


Q5. ‘बदमाश लोगों से सभी दूर रहना चाहते हैं'।  वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलिए -

A) बदमाश लोगों से सभी दूर रहना चाहते हैं कोई बात नहीं करता।

B) जो बदमाश होते है सभी उनसे दूर रहना चाहते हैं।

C) सभी बदमाश लोगों से दूर रहते हैं।

D) बदमाश लोगों से सभी दूर रहते हैं क्योंकि वे सभी से झगड़ा करते हैं।

... Answer (B)


Q6. ‘जब से यहाँ वर्षा आया है तब से पानी बढ़ गया' । वाक्य का सम्बन्ध किससे  है-

A) संयुक्त वाक्य से

B) सरल वाक्य से

C) मिश्र वाक्य से

D) प्रश्न वाक्य से

... Answer (C)


Q7. ‘जैसे ही चोरी हुआ पुलिस आ गए' वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए - 

A) जैसे ही पुलिस आए चोर भाग गए।

B) पुलिस आए और चोर भाग गए।

C) पुलिस आते ही चोर भाग गए।

D) पुलिस आते ही चोरों को भागना पड़ा।

... Answer (B)


Q8. ‘जब-जब चुनाव होंगे तब-तब महँगाई बढ़ेगी' वाक्य को सरल  वाक्य में बदलिए - 

A) जैसे ही चुनाव होगा वैसे ही महँगाई बढ़ेगी।

B) जब-जब चुनाव होगा तब-तब महँगाई बढ़ जायेगा यह सत्य है।

C) चुनाव आने से ही महँगाई बढ़ जाएगी।

D) जब-जब चुनाव आएंगे तब-तब महँगाई बढ़ जाएंगे ।

... Answer (C)


Q9. ‘कक्षा में प्रथम आने वाले छात्र को ईनाम दिया गया।’। वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलिए -

A) जो छात्र कक्षा में प्रथम आया था उसे ईनाम दिय गया।

B) कक्षा में प्रथम आने वाले छात्र को हमेशा ईनाम दिय जाता है ।

C) छात्र को ईनाम दिया गया कक्षा में प्रथम आने पर।

D) जो कक्षा में प्रथम आता है उस छात्र को ईनाम दिया जाता है।

... Answer (A)


Q10. ‘बादल आकर भी न बरसे' वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए - 

A) बदल आये तो सही वर्षा न हुई।

B) जैसे ही बदल आए वैसे ही वर्षा हुई।

C) बदल आए परन्तु वर्षा न हुई।

D) उपरोक्त कोई नहीं

... Answer (C)


Q11. सूर्योदय होने पैर उजाला आ गय' वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए - 

A) सूर्योदय हुआ और उजाला आ गया।

B) सूर्योदय होने पर हमेशा ही उजाला छा जाता है।

C) सूर्योदय होने पर उजाला आ गया।

D) जैसे ही सूर्योदय हुआ वैसे ही उजाला आ गया।

... Answer (A)


Q12. ‘आप आ कर सो जाए'  वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए - 

A) क्योंकि आप गए है तो आप सो सकते हैं।

B) आप आ कर सोने चले जाएँ।

C) आ कर हमेशा सो जाए ।

D) आप आएँगे और सोएंगे।

... Answer (D)


Q13. ‘वह पटना जा कर काम करने लगे है'। वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलिए -

A) क्योंकि वह पटना जा कर काम करने लगे है।

B) वह पटना इसीलिए गए थे क्योंकि वह काम करना चाहते थे।

C) वह पटना गए ताकि वह काम कर सके।

D) जब से वह पटना गए तब से काम करने लगे है।

... Answer (D)


Q14. ‘रोहन ने नक़ल करने वाले छात्र को पकड़ लिया' वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए - 

A) छात्र नक़ल कर रहा था, रोहन ने पकड़ लिया।

B) रोहन ने नक़ल करने वाले छात्र को पकड़ कर सज़ा दी।

C) रोहन ने छात्र को पकड़ा क्योंकि वह नक़ल कर रहा था।

D) इन में से कोई नहीं

... Answer (C)


Q15. ‘सूरज के डूबते ही अँधेरा हो गया'। वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलिए -

A) जैसे ही सूरज डूबा वैसे ही अँधेर हो गया।

B) सूरज डूबा और उजाला दूर हो गया।

C) क्योंकि सूरज डूब गया था उजाला को दूर होना ही था।

D) उपरोक्त कोई नहीं

... Answer (A)


Q16. ‘परीक्षाएँ समाप्त होते ही हम पंजाब गए' वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए - 

A) क्योंकि परीक्षाएँ समाप्त हो गई थी इसलिए हम पंजाब जाएंगे।

B) परीक्षाएँ समाप्त हुई नहीं कि हम पंजाब गए।

C) परीक्षाएँ समाप्त हुई और हम पंजाब चले गए।

D) जैसे ही परीक्षाएँ समाप्त हुई वैसे ही हम पंजाब आ गए।

... Answer (C)


Q17. ‘सोहन ने टॉस जीता इसलिए खुश हो गया' वाक्य को सरल  वाक्य में बदलिए - 

A) सोहन ने टॉस जीता था इसलिए खुश हो रहा था।

B) सोहन खुश हो गया क्योंकि उसने टॉस जीता था।

C) टॉस जीतते ही सोहन खुश हो गया।

D) सोहन ने टॉस जीता इसलिए सोहन की ख़ुशी का कोई ठिकाना न था।

... Answer (C)


Q18. ‘मैं अकेला था और दस वयक्यो ति ने मुझे पीटा'। वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलिए -

A) मैं अकेला था जिस कारण दस वयक्तियो ने मुझे पीटा।

B) जब मैं अकेला था तब मुझे दस वयक्तियो ने पीटा।

C) मैं अकेला था और दस वयक्तियो ने मुझे पीटा और लूट लिया।

D) क्यूंकि मैं अकेला था इसलिए दस वयक्तियो ने मुझे पीटा और लूट लिया।

... Answer (B)


Q19. ‘जैसे ही साँप दिखाई दिया वैसे ही लोग डर गए' वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए - 

A) साँप दिखाई दिया और लोग डर गए।

B) जैसे ही साँप को लोगों ने देखा वैसे ही लोग डर गए।

C) क्योंकि साँप दिखाई दिया था इसलिए लोग डर गए थे।

D) लोग डर गए क्योंकि उन्होंने साँप को देखा था।

... Answer (A)


Q20. ‘जब वर्षा शुरू हुई तब अमित चला गया' वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए - 

A) वर्षा शुरू हुई और अमित चल गया।

B) जैसे ही वर्षा शुरू हुई वैसे ही अमित चल गया।

C) वर्षा के शुरू होते ही तब अमित चल गया।

D) उपरोक्त कोई नहीं

... Answer (A)


Q21. ‘मैने जब उसे देखा तब वह रोने लगा' वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए - 

A) मैने जब उसे देखा था तब वह रोने लगा था।

B) मैने उसे देखा और वह रोने पड़ा।

C) मैने जब उसे देखा था तब वह रोने लगा था।

D) तब वह रोने लगा था जब मैने उसे देखा था।

... Answer (B)


Q22. ‘नौकरी मिल जाने पर भी मैं खेलता रहता हूँ'। वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलिए -

A) नौकरी मिल गई तो क्या फिर भी मैं खेलता रहता हूँ।

B) मुझे नौकरी मिल गई फिर भी मैने खेलना नहीं छोड़ा।

C) नौकरी मिल जाने पर भी खेलते रहना चाहिए।

D) मुझे नौकरी मिल गई है फिर भी मैं खेलता रहता हूँ।

... Answer (D)


Q23. ‘जैसे ही बारिश शुरू हुई मोर नाचने लगे' वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए - 

A) जैसे ही बारिश शुरू हुई वैसे ही मोर नाचने लगे।

B) बारिश के शुरू होते ही मोर नाचने लगे, यह उनको पसंद है।

C) बारिशषा शुरू होते ही मोर नाचने लगे।

D) बारिश शुरू हुई नही की मोर नाचने लगे।

... Answer (C)


Q24. ‘जो कबूतर पिंजरे में बंद है, वह चना खा रहा है' वाक्य को संयुक्त वाक्य में बदलिए - 

A) जो कबूतरा पिंजरे में बंद है, उसे चना खाना पसंद है।

B) कबूतर पिंजरे में बंद है और चना खा रहा है।

C) कबूतरा पिंजरे में बंद है परन्तु फिर भी वह चना खा रहा है।

D) पिंजरे में बंद कबूतर चना खा रहा है।

... Answer (B)


Q25. ‘वे मेरी माता जी हैं और कुर्सी पर बैठी हैं'। वाक्य को मिश्र वाक्य में बदलिए -

A) मेरी माता जी वे हैं जो कुर्सी पर बैठी हैं।

B) कुर्सी पर बैठी हुए मेरी माता जी हैं ।

C) मेरी माता जी को कुर्सी पर बैठना अच्छा लगता है।

D) कुर्सी पर बैठे रहना माता जी का स्वभाव है।

... Answer (A)


Practice 50 More MCQs of Vakya Rupantaran  - Click Here


Class 10 Hindi B -Other Topics are Here

उम्मीद करते है की आपको यह प्रश्नो का संग्रह पसंद आया होगा और यहाँ से आपको रचना के आधार पर वाक्य रूपांतरण के MCQ Questions को हल करने में बहुत मदद मिलेगी। Till now we have discussed all important MCQ of class 10 Rachna Ke adhaar par vakya bhed for Term 1 board Examination 2021-22.

Post a Comment

0 Comments