Pad Parichay Class 10 MCQ Questions
पद परिचय बहुविकल्पीय प्रश्न कक्षा 10 सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022 के लिए। Most Important MCQ questions of class 10 Hindi Pad Parichay. In this article, we have discussed Pad Parichay exercises for board exam 2022. जैसा की आप सभी को पता है CBSE ने कक्षा 10 के लिए बहुविकल्पीय प्रश्नो को New Syllabus में जोड़ा है। इसकी तैयारी के लिए यहाँ हम कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नो को हल करेंगे। इन सरे प्रश्नो को करने के बाद आप बहुत ही आसानी से Pad Parichay के MCQ को कर सकेंगे।
Quick Revision - पद परिचय
पद परिचय क्या होता है ?
पद परिचय ( Pad Parichay ) – वाक्य में प्रयोग किये गए शब्दों को पद कहते है। उन शब्दों को व्याकरण के आधार पर उनका परिचय देना पद परिचय कहलाता है। जैसे उनका भेद, उपभेद, लिंग, वचन, कारक क्या है और उनका अन्य शब्दों के साथ क्या संबंध है।
पद परिचय कैसे दे ?
पद परिचय देते समय आपको पदों के बारे में उनका परिचय बताना होता है। जैसे- संज्ञा, सर्वनाम, क्रिया, क्रिया विशेषण, विशेषण, लिंग, वचन, कारक के भेद, अव्यय। इसके लिए हिंदी व्याकरण की जानकारी होनी चाहिए।
Tricks to Solve Pad Parichay MCQ - पद परिचय - Tricks
वैसे तो पद परिचय को हल करने के लिए आपको हिंदी व्याकरण की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। पर यहाँ कुछ तरिके है जिससे आप आसानी से इसका सही उत्तर निकल सकते है।
Elemination Method - सबसे पहले तो चारो विकल्पों में से उन विकल्पों को खोजे जो पूरी तरह से गलत है। जैसे कुछ चीजे आसान होती है आप लिंग, वचन, संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण के अधहार पर आसानी से गलत विकल्प को हटा सकते है।
Comparison: मान लेते है की आपके पास २ विकल्प ऐसे बचे है जिनमे आपको उलझन (confusion) है। अब आप दोनों विकल्पों को मिलाइये और देखिये किस भाग में परेशानी है और सिर्फ उसी अधहार पर सही उत्तर चुनिए।
Pad Parichay Exercises with Answers Class 10 - पद परिचय MCQs
निम्नलिखित प्रश्नो में रेखांकित पदों के सही परिचय का चयन करे।
Q1. मुंशी प्रेमचंद ने गोदान के रचना की।
A) जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक
B) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्म कारक
C) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक
D) जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्म कारक
...
Answer (C)A) जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक
B) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्म कारक
C) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक
D) जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्म कारक
Trick: यहाँ प्रेमचंद काम को करने वाला है इसीलिए करता कारक
Q2. रेखा नित्य दौड़ने जाती है ।
A) गुणवाचक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, 'दौड़ने जाता है' क्रिया की विशेषता
B) रीतिवाचक क्रिया विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, 'दौड़ने जाता है' क्रिया की विशेषता
C) अव्यय, स्थानवाचक क्रिया विशेषण, 'दौड़ने जाती है' क्रिया की विशेषता
D) अव्यय, कालवाचक क्रिया विशेषण, 'दौड़ने जाती है' क्रिया की विशेषता
...
Answer (D)A) गुणवाचक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, 'दौड़ने जाता है' क्रिया की विशेषता
B) रीतिवाचक क्रिया विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, 'दौड़ने जाता है' क्रिया की विशेषता
C) अव्यय, स्थानवाचक क्रिया विशेषण, 'दौड़ने जाती है' क्रिया की विशेषता
D) अव्यय, कालवाचक क्रिया विशेषण, 'दौड़ने जाती है' क्रिया की विशेषता
Trick: नित्य (हमेशा), यह समय यानि की काल की विशेषता को बता रहा है इसीलिए कालवाचक क्रिया विशेषण
Q3. बागो में फूल खिलते हैं।
A) सकर्मक क्रिया, बहुवचन, पुल्लिंग, वर्तमान काल, कर्तृ वाच्य
B) अकर्मक क्रिया, बहुवचन, पुल्लिंग, वर्तमान काल, कर्तृ वाच्य
C) सकर्मक क्रिया, एकवचन, पुल्लिंग, वर्तमान काल, कर्तृ वाच्य
D) अकर्मक क्रिया, एकवचन, स्त्रीलिंग, वर्तमान काल, कर्तृ वाच्य
...
Answer (B)A) सकर्मक क्रिया, बहुवचन, पुल्लिंग, वर्तमान काल, कर्तृ वाच्य
B) अकर्मक क्रिया, बहुवचन, पुल्लिंग, वर्तमान काल, कर्तृ वाच्य
C) सकर्मक क्रिया, एकवचन, पुल्लिंग, वर्तमान काल, कर्तृ वाच्य
D) अकर्मक क्रिया, एकवचन, स्त्रीलिंग, वर्तमान काल, कर्तृ वाच्य
Trick: 'खिलते' बहुवचन है।
Q4. 'लाल गुलाब देखकर मन खुश हो गया।'-रेखांकित पद का परिचय है-
A) संख्यावाचक विशेषण, बहुवचन, पुल्लिंग, 'गुलाब विशेष्य का विशेष
B) गुणवाचक विशेषण, बहुवचन, पुल्लिंग, 'गुलाब विशेष्य का विशेष
C) परिमाणवाचक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, 'गुलाब विशेष्य का विशेष
D) गुणवाचक विशेषण, बहुवचन, स्त्रीलिंग, 'गुलाब विशेष्य का विशेष
...
Answer (B)A) संख्यावाचक विशेषण, बहुवचन, पुल्लिंग, 'गुलाब विशेष्य का विशेष
B) गुणवाचक विशेषण, बहुवचन, पुल्लिंग, 'गुलाब विशेष्य का विशेष
C) परिमाणवाचक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, 'गुलाब विशेष्य का विशेष
D) गुणवाचक विशेषण, बहुवचन, स्त्रीलिंग, 'गुलाब विशेष्य का विशेष
Trick: 'लाल' गुलाब का गुण बता रहा है इसीलिए गुणवाचक विशेषण
Q5. राधिका ने आपको बुलाया है।
A) प्रथम पुरुषवाचक सर्वनाम, पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक
B) निजवाचक सर्वनाम, पुल्लिंग/स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ता कारक
C) मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम, स्त्रीलिंग/पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक
D) उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम, स्त्रीलिंग/पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक
...
Answer (C)A) प्रथम पुरुषवाचक सर्वनाम, पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक
B) निजवाचक सर्वनाम, पुल्लिंग/स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ता कारक
C) मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम, स्त्रीलिंग/पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक
D) उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम, स्त्रीलिंग/पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक
Trick: तुम, आप, आपको मध्य पुरुष है
Q6. रिया पटना जा रही है।
A) जातिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्म कारक
B) व्यक्तिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ता कारक
C) भाववाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, करण कारक
D) भाववाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्म कारक
...
Answer (B)A) जातिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्म कारक
B) व्यक्तिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ता कारक
C) भाववाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, करण कारक
D) भाववाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्म कारक
Q7. राखी से मैं कल यहीं मिला था।
A) क्रिया, अकर्मक, पूर्ण भूतकाल, पुल्लिंग एकवचन, कर्तृवाच्य
B) क्रिया, सकर्मक, पूर्ण भविष्यत काल, पुल्लिंग एकवचन, कर्मवाच्य
C) क्रिया, अकर्मक, वर्तमान काल, स्त्रीलिंग एकवचन, कर्म वाच्य
D) क्रिया, अकर्मक, भूतकाल, पुल्लिंग, बहुवचन, भाववाच्य
...
Answer (A)A) क्रिया, अकर्मक, पूर्ण भूतकाल, पुल्लिंग एकवचन, कर्तृवाच्य
B) क्रिया, सकर्मक, पूर्ण भविष्यत काल, पुल्लिंग एकवचन, कर्मवाच्य
C) क्रिया, अकर्मक, वर्तमान काल, स्त्रीलिंग एकवचन, कर्म वाच्य
D) क्रिया, अकर्मक, भूतकाल, पुल्लिंग, बहुवचन, भाववाच्य
Q8. राकेश आठवीं कक्षा में पढ़ता है।
A) विशेषण, संख्यावाचक, आवृत्तिसूचक, स्त्रीलिंग, एकवचन, कक्षा' विशेष्य
B) विशेषण, परिमाणवाचक, क्रमसूचक, स्त्रीलिंग, एकवचन, कक्षा' विशेष्य
C) विशेषण, संख्यावाचक, क्रमसूचक, स्त्रीलिंग, एकवचन, कक्षा' विशेष्य
D) विशेषण, निश्चयवाचक, क्रमसूचक, स्त्रीलिंग, एकवचन, 'कक्षा' विशेष्य
...
Answer (C)A) विशेषण, संख्यावाचक, आवृत्तिसूचक, स्त्रीलिंग, एकवचन, कक्षा' विशेष्य
B) विशेषण, परिमाणवाचक, क्रमसूचक, स्त्रीलिंग, एकवचन, कक्षा' विशेष्य
C) विशेषण, संख्यावाचक, क्रमसूचक, स्त्रीलिंग, एकवचन, कक्षा' विशेष्य
D) विशेषण, निश्चयवाचक, क्रमसूचक, स्त्रीलिंग, एकवचन, 'कक्षा' विशेष्य
Trick: 'आठ' संख्या को बताता है।
Q9. बिल्ली गाडी के नीचे बैठी हैं।
A) अव्यय, संबंधबोधक, 'गाडी से संबंध
B) अव्यय, योजक
C) अव्यय, योजक, बिल्ली और गाडी को जोड़ रहा है
D) अव्यय, क्रिया विशेषण
...
Answer (A)A) अव्यय, संबंधबोधक, 'गाडी से संबंध
B) अव्यय, योजक
C) अव्यय, योजक, बिल्ली और गाडी को जोड़ रहा है
D) अव्यय, क्रिया विशेषण
Q10. अभिषेक किसे देख रहा है?
A) सर्वनाम, स्त्रीलिंग, बहुवचन, कर्म कारक
B) सर्वनाम, पुल्लिंग, एकवचन, करण कारक
C) सर्वनाम, पुल्लिंग, प्रश्नवाचक, कर्ताकारक
D) सर्वनाम, प्रश्नवाचक, एकवचन, कर्म कारक
...
Answer (D)A) सर्वनाम, स्त्रीलिंग, बहुवचन, कर्म कारक
B) सर्वनाम, पुल्लिंग, एकवचन, करण कारक
C) सर्वनाम, पुल्लिंग, प्रश्नवाचक, कर्ताकारक
D) सर्वनाम, प्रश्नवाचक, एकवचन, कर्म कारक
Q11. घोड़ा तेज दौड़ रहा है।
A) अव्यय, कालवाचक क्रियाविशेषण
B) अव्यय, रीतिवाचक क्रियाविशेषण, 'दौड़ना' क्रिया की विशेषता
C) अव्यय, स्थानवाचक क्रियाविशेषण, 'दौड़ना' क्रिया की विशेषता
D) इनमें से कोई नहीं
...
Answer (B)A) अव्यय, कालवाचक क्रियाविशेषण
B) अव्यय, रीतिवाचक क्रियाविशेषण, 'दौड़ना' क्रिया की विशेषता
C) अव्यय, स्थानवाचक क्रियाविशेषण, 'दौड़ना' क्रिया की विशेषता
D) इनमें से कोई नहीं
Q12. गरीब मज़दूर बहुत परिश्रम कर रहा है।
A) विशेषण, गुणवाचक, पुल्लिंग, एकवचन, विशेष्य-मजदूर
B) संज्ञा, संख्यावाचक, पुल्लिंग, बहुवचन
C) विशेषण, , जातिवाचक, पुल्लिंग, एकवचन
D) इनमें से कोई नहीं
...
Answer (A)A) विशेषण, गुणवाचक, पुल्लिंग, एकवचन, विशेष्य-मजदूर
B) संज्ञा, संख्यावाचक, पुल्लिंग, बहुवचन
C) विशेषण, , जातिवाचक, पुल्लिंग, एकवचन
D) इनमें से कोई नहीं
Trick: गरीब 'मजदुर' की विशेषता बता रहा है
Q13. कल मेरे पापा दिल्ली गए।
A) क्रिया, सकर्मक, एकवचन, पुल्लिंग, भूतकाल, कर्मवाच्य
B) क्रिया, सकर्मक, बहुवचन, स्त्रीलिंग, वर्तमानकाल, कर्तृवाच्य
C) क्रिया, अकर्मक, बहुवचन, पुल्लिंग, भविष्यत्काल , कर्तृवाच्य
D) क्रिया, अकर्मक, एकवचन, पुल्लिंग, भूतकाल, कर्तृवाच्य
...
Answer (D)A) क्रिया, सकर्मक, एकवचन, पुल्लिंग, भूतकाल, कर्मवाच्य
B) क्रिया, सकर्मक, बहुवचन, स्त्रीलिंग, वर्तमानकाल, कर्तृवाच्य
C) क्रिया, अकर्मक, बहुवचन, पुल्लिंग, भविष्यत्काल , कर्तृवाच्य
D) क्रिया, अकर्मक, एकवचन, पुल्लिंग, भूतकाल, कर्तृवाच्य
Q14. दीपक बाजार जा रहा है।
A) संज्ञा, जातिवाचक, बहुवचन, पुल्लिंग, समंध कारक, 'जा रहा है' क्रिया का कर्ता
B) संज्ञा, व्यक्तिवाचक, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक, 'जा रहा है' क्रिया का कर्ता
C) संज्ञा, जातिवाचक, एकवचन, पुल्लिंग, कर्म कारक
D) इनमें से कोई नहीं
...
Answer (B)A) संज्ञा, जातिवाचक, बहुवचन, पुल्लिंग, समंध कारक, 'जा रहा है' क्रिया का कर्ता
B) संज्ञा, व्यक्तिवाचक, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक, 'जा रहा है' क्रिया का कर्ता
C) संज्ञा, जातिवाचक, एकवचन, पुल्लिंग, कर्म कारक
D) इनमें से कोई नहीं
Q15. वाह! कितना सुन्दर मोर है।
A) अव्यय, विस्मयादिबोधक, शोक सूचक
B) अव्यय, संबंध बोधक, शोक सूचक
C) क्रिया विशेषण, काल वाचक, मोर की विशेषता बता रहा
D) अव्यय, विस्मयादिबोधक, हर्ष सूचक
...
Answer (D)A) अव्यय, विस्मयादिबोधक, शोक सूचक
B) अव्यय, संबंध बोधक, शोक सूचक
C) क्रिया विशेषण, काल वाचक, मोर की विशेषता बता रहा
D) अव्यय, विस्मयादिबोधक, हर्ष सूचक
Trick: 'वाह' हर्ष यानि ख़ुशी को दर्शा रहा है।
Q16. हमें राष्ट्रभक्तो का सम्मान करना चाहिए।
A) जातिवाचक संज्ञा, एक वचन, स्त्रीलिंग
B) व्यक्तिवाचक संज्ञा, बहुवचन, पुल्लिंग
C) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एक वचन, स्त्रीलिंग
D) संज्ञा, भाववाचक, एक वचन, पुल्लिंग
...
Answer (D)A) जातिवाचक संज्ञा, एक वचन, स्त्रीलिंग
B) व्यक्तिवाचक संज्ञा, बहुवचन, पुल्लिंग
C) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एक वचन, स्त्रीलिंग
D) संज्ञा, भाववाचक, एक वचन, पुल्लिंग
Q17. आजकल ध्वनि प्रदूषण बहुत तेजी से फैल रहा है।
A) अव्यय, क्रिया विशेषण, कालवाचक
B) अव्यय, क्रिया विशेषण, रीतिवाचक
C) अव्यय, क्रिया विशेषण, कालवाचक
D) इनमें से कोई नहीं
...
Answer (A)A) अव्यय, क्रिया विशेषण, कालवाचक
B) अव्यय, क्रिया विशेषण, रीतिवाचक
C) अव्यय, क्रिया विशेषण, कालवाचक
D) इनमें से कोई नहीं
Q18. गीलास थोड़ा जूस है।
A) सर्वनाम, अनिश्चयवाचक, बहुवचन, पुल्लिंग
B) विशेषण, अनिश्चित परिमाण वाचक, पुल्लिंग, विशेष्य-दूध
C) सर्वनाम, निश्चयवाचक, एक वचन, पुस्त्रीलिंग
D) सर्वनाम, अनिश्चयवाचक, बहुवचन, स्त्रीलिंग
...
Answer (B)A) सर्वनाम, अनिश्चयवाचक, बहुवचन, पुल्लिंग
B) विशेषण, अनिश्चित परिमाण वाचक, पुल्लिंग, विशेष्य-दूध
C) सर्वनाम, निश्चयवाचक, एक वचन, पुस्त्रीलिंग
D) सर्वनाम, अनिश्चयवाचक, बहुवचन, स्त्रीलिंग
Q19. उसने मेहनत से सबकुछ हासिल किया।
A) भाववाचक संज्ञा, बहुवचन, स्त्रीलिंग, संबंध कारक
B) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एक वचन, पुल्लिंग, कर्म कारक
C) जातिवाचक संज्ञा, बहुवचन, पुल्लिंग, कर्म कारक
D) भाववाचक संज्ञा, एक वचन, स्त्रीलिंग, करण कारक
...
Answer (D)A) भाववाचक संज्ञा, बहुवचन, स्त्रीलिंग, संबंध कारक
B) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एक वचन, पुल्लिंग, कर्म कारक
C) जातिवाचक संज्ञा, बहुवचन, पुल्लिंग, कर्म कारक
D) भाववाचक संज्ञा, एक वचन, स्त्रीलिंग, करण कारक
Q20. पद किसे कहते हैं ?
A) वर्गों के समूह को
B) शब्दों के समूह को
C) वाक्य में प्रयुक्त शब्द को
D) शब्दों के परिचय को
...
Answer (C)A) वर्गों के समूह को
B) शब्दों के समूह को
C) वाक्य में प्रयुक्त शब्द को
D) शब्दों के परिचय को
Q21. राम पुस्तक पढता है।
A) जातिवाचक संज्ञा, बहुवचन, पुल्लिंग, कर्म कारक
B) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक
C) भाववाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग, कर्म कारक
D) व्यक्तिवाचक संज्ञा, बहुवचन, पुल्लिंग, कारण कारक।
...
Answer (B)A) जातिवाचक संज्ञा, बहुवचन, पुल्लिंग, कर्म कारक
B) व्यक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक
C) भाववाचक संज्ञा, एकवचन, स्त्रीलिंग, कर्म कारक
D) व्यक्तिवाचक संज्ञा, बहुवचन, पुल्लिंग, कारण कारक।
Q22. 'आज हमारी परीक्षा होनी है।
A) कालवाचक क्रियाविशेषण
B) स्थानवाचक क्रियाविशेषण
C) परिमाणवाचक क्रियाविशेषण
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
...
Answer (A)A) कालवाचक क्रियाविशेषण
B) स्थानवाचक क्रियाविशेषण
C) परिमाणवाचक क्रियाविशेषण
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
Q23. वे बहुत अच्छे लोग है
A) निजवाचक सर्वनाम, बहुवचन,स्त्रीलिंग, कर्ता कारक।
B) निश्चयवाचक सर्वनाम, एकवचन, पुल्लिंग, कर्म कारक
C) अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम, एकवचन, पुल्लिंग/स्त्रीलिंग, कर्ता कारक
D) अनिश्चयवाचक सर्वनाम, बहुवचन, पुल्लिंग स्त्रीलिंग, करण कारक
...
Answer (C)A) निजवाचक सर्वनाम, बहुवचन,स्त्रीलिंग, कर्ता कारक।
B) निश्चयवाचक सर्वनाम, एकवचन, पुल्लिंग, कर्म कारक
C) अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम, एकवचन, पुल्लिंग/स्त्रीलिंग, कर्ता कारक
D) अनिश्चयवाचक सर्वनाम, बहुवचन, पुल्लिंग स्त्रीलिंग, करण कारक
Q24. रामू बाजार जाओ।
A) सकर्मक क्रिया, वर्तमान काल, स्त्रीलिंग, एकवचन
B) अकर्मक क्रिया, वर्तमान काल, पुल्लिंग, एकवचन,
C) सकर्मक क्रिया, भूत काल, स्त्रीलिंग, बहुवचन
D) इनमें से कोई नहीं
...
Answer (B)A) सकर्मक क्रिया, वर्तमान काल, स्त्रीलिंग, एकवचन
B) अकर्मक क्रिया, वर्तमान काल, पुल्लिंग, एकवचन,
C) सकर्मक क्रिया, भूत काल, स्त्रीलिंग, बहुवचन
D) इनमें से कोई नहीं
Q25. राधा अच्छा गाना गाती है।
A) व्यक्तिवाचक संज्ञा स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ता कारक
B) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक
C) भाववाचक संजा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ता कारक
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
...
Answer (A)A) व्यक्तिवाचक संज्ञा स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ता कारक
B) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक
C) भाववाचक संजा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ता कारक
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।
निम्नलिखित प्रश्नो में रेखांकित शब्दों का पद परिचय बताये
Q26. वाह! ये कितना अच्छा चित्र है
A) अव्यय विस्मयादिबोधक हर्ष सूचक।
B) संबंधवाचक सर्वनाम, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक ।
C) सार्वनामिक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, विशेष्य ।
D) व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक।
...
Answer (A)A) अव्यय विस्मयादिबोधक हर्ष सूचक।
B) संबंधवाचक सर्वनाम, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक ।
C) सार्वनामिक विशेषण, एकवचन, पुल्लिंग, विशेष्य ।
D) व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक।
Q27. जो सच बोलता है, उसे अच्छा फल मिलता है
A) संबंधवाचक सर्वनाम, क्रियाविशेषण, एकवचन, कर्ता कारक।
B) संबंधवाचक सर्वनाम, क्रियाविशेषण, एकवचन, कर्ता कारक।
C) संबंधवाचक सर्वनाम, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक ।
D) संबंधवाचक सर्वनाम, स्त्रीलिंग , बहुवचन , कर्ता कारक।
...
Answer (C)A) संबंधवाचक सर्वनाम, क्रियाविशेषण, एकवचन, कर्ता कारक।
B) संबंधवाचक सर्वनाम, क्रियाविशेषण, एकवचन, कर्ता कारक।
C) संबंधवाचक सर्वनाम, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक ।
D) संबंधवाचक सर्वनाम, स्त्रीलिंग , बहुवचन , कर्ता कारक।
Q28. वह देखो चीता तेज-तेज दौर रहा है
A) अव्यय, रीतिवाचक,संज्ञा ।
B) अव्यय, रीतिवाचक क्रियाविशेषण ।
C) पुल्लिंग, रीतिवाचक सार्वनामिक विशेषण।
D) पुल्लिंग, विशेष्य, रीतिवाचक क्रियाविशेषण ।
...
Answer (B)A) अव्यय, रीतिवाचक,संज्ञा ।
B) अव्यय, रीतिवाचक क्रियाविशेषण ।
C) पुल्लिंग, रीतिवाचक सार्वनामिक विशेषण।
D) पुल्लिंग, विशेष्य, रीतिवाचक क्रियाविशेषण ।
Q29. जरा उस लड़की को बुलाना
A) सार्वनामिक विशेषण, बहुवचन , पुल्लिंग।
B) सार्वनामिक विशेषण, एकवचन, स्त्रीलिंग ।
C) क्रिया , एकवचन, पुल्लिंग।
D) सार्वनामिक विशेषण, बहुवचन , पुल्लिंग।
...
Answer (B)A) सार्वनामिक विशेषण, बहुवचन , पुल्लिंग।
B) सार्वनामिक विशेषण, एकवचन, स्त्रीलिंग ।
C) क्रिया , एकवचन, पुल्लिंग।
D) सार्वनामिक विशेषण, बहुवचन , पुल्लिंग।
Q30. कल के मेले में बहुत मज़ा आया था
A) प्रश्नवाचक क्रियाविशेषण, ‘था’ सहायक क्रिया का कालसूचक।
B) निजवाचक क्रियाविशेषण, ‘था’ सहायक क्रिया का कालसूचक।
C) परिणाम क्रियाविशेषण, ‘था’ सहायक क्रिया का कालसूचक।
D) कालवाचक क्रियाविशेषण, ‘था’ सहायक क्रिया का कालसूचक।
...
Answer (D)A) प्रश्नवाचक क्रियाविशेषण, ‘था’ सहायक क्रिया का कालसूचक।
B) निजवाचक क्रियाविशेषण, ‘था’ सहायक क्रिया का कालसूचक।
C) परिणाम क्रियाविशेषण, ‘था’ सहायक क्रिया का कालसूचक।
D) कालवाचक क्रियाविशेषण, ‘था’ सहायक क्रिया का कालसूचक।
Q31. अरे! देखो वह गिर गया
A) वयक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, अधिकरण कारक, स्त्रीलिंग ।
B) विस्मयादिबोधक अव्यय, आश्चर्य सूचक।
C) जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, कर्म कारक, पुल्लिंग।
D) जातिवाचक संज्ञा, बहुवचन , अधिकरण कारक, पुल्लिंग।
...
Answer (B)A) वयक्तिवाचक संज्ञा, एकवचन, अधिकरण कारक, स्त्रीलिंग ।
B) विस्मयादिबोधक अव्यय, आश्चर्य सूचक।
C) जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, कर्म कारक, पुल्लिंग।
D) जातिवाचक संज्ञा, बहुवचन , अधिकरण कारक, पुल्लिंग।
Q32. अमित ने राजेश को हरा दिया
A) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक।
B) व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक।
C) व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक।
D) संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन, कर्ता कारक।
...
Answer (C)A) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक।
B) व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक।
C) व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक।
D) संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन, कर्ता कारक।
Q33. हमें एक-दुसरे की भलाई करना चाहिए
A) भाववाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, संबंध कारक।
B) वयक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग , एकवचन, कर्म कारक।
C) भाववाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, बहुवचन, संबंध कारक।
D) जातिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, करता कारक।
...
Answer (A)A) भाववाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, संबंध कारक।
B) वयक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग , एकवचन, कर्म कारक।
C) भाववाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, बहुवचन, संबंध कारक।
D) जातिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, करता कारक।
Q34. वह तितलिया कितने रंग-बिरंगी है
A) जातिवाचक संज्ञा, बहुवचन, स्त्रीलिंग, कर्ता कारक।
B) वयक्तिवाचक संज्ञा, बहुवचन, स्त्रीलिंग, कर्म कारक ।
C) जातिवाचक संज्ञा, बहुवचन, पुल्लिंग , कर्ता कारक।
D) भयवाचक संज्ञा, बहुवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक।
...
Answer (A)A) जातिवाचक संज्ञा, बहुवचन, स्त्रीलिंग, कर्ता कारक।
B) वयक्तिवाचक संज्ञा, बहुवचन, स्त्रीलिंग, कर्म कारक ।
C) जातिवाचक संज्ञा, बहुवचन, पुल्लिंग , कर्ता कारक।
D) भयवाचक संज्ञा, बहुवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक।
Q35. सोनू साल में 1 दिन ही घर आता है
A) विशेषण, एकवचन, स्त्रीलिंग, कर्ता कारक।
B) जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, अधिकरण कारक।
C) सर्वनाम, एकवचन, , कर्म कारक।
D) जातिवाचक संज्ञा, बहुवचन , पुल्लिंग, करता कारक
...
Answer (B)A) विशेषण, एकवचन, स्त्रीलिंग, कर्ता कारक।
B) जातिवाचक संज्ञा, एकवचन, पुल्लिंग, अधिकरण कारक।
C) सर्वनाम, एकवचन, , कर्म कारक।
D) जातिवाचक संज्ञा, बहुवचन , पुल्लिंग, करता कारक
Q36. आज मै बाजार जाऊंगा
A) वयक्तिवाचक संज्ञा, उत्तमपुरुष, स्त्रीलिंग, बहुवचन, कर्म कारक।
B) पुरुषवाचक सर्वनाम, माध्यमपुरुष, पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक।
C) पुरुषवाचक सर्वनाम, माध्यमपुरुष, पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक।
D) पुरुषवाचक सर्वनाम, उत्तमपुरुष, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक।
...
Answer (D)A) वयक्तिवाचक संज्ञा, उत्तमपुरुष, स्त्रीलिंग, बहुवचन, कर्म कारक।
B) पुरुषवाचक सर्वनाम, माध्यमपुरुष, पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक।
C) पुरुषवाचक सर्वनाम, माध्यमपुरुष, पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक।
D) पुरुषवाचक सर्वनाम, उत्तमपुरुष, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक।
Q37. परिश्रम का फल मीठा होता है
A) भाववाचक संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन, करता कारक।
B) वयक्तिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग , एकवचन, करण कारक।
C) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक।
D) भाववाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, करण कारक।
...
Answer (D)A) भाववाचक संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन, करता कारक।
B) वयक्तिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग , एकवचन, करण कारक।
C) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक।
D) भाववाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, करण कारक।
Q38. रमेश ने अपने घर को जला डाला
A) व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग , एकवचन, कर्म कारक ।
B) भाववाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ण कारक ।
C) प्रश्नवाचक संज्ञा, पुल्लिंग , एकवचन, करता कारक ।
D) व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग , एकवचन, कर्ण कारक ।
...
Answer (A)A) व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग , एकवचन, कर्म कारक ।
B) भाववाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ण कारक ।
C) प्रश्नवाचक संज्ञा, पुल्लिंग , एकवचन, करता कारक ।
D) व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग , एकवचन, कर्ण कारक ।
Q39. पूजा दिन-रत पढ़ती रहती है
A) व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक।
B) व्यक्तिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्म कारक।
C) व्यक्तिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ता कारक।
D) व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ण कारक।
...
Answer (C)A) व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ता कारक।
B) व्यक्तिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्म कारक।
C) व्यक्तिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ता कारक।
D) व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ण कारक।
Q40. डाकिया ने कल चिट्ठी लाया
A) भाववाचक संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन, कर्म कारक,।
B) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक,।
C) वयक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, करता कारक,।
D) जातिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ण कारक, ।
...
Answer (B)A) भाववाचक संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन, कर्म कारक,।
B) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक,।
C) वयक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, करता कारक,।
D) जातिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ण कारक, ।
Q41. यह मोर कितना सुन्दर है
A) सर्वनाम, बहुवचन, पुल्लिंग
B) संज्ञा, बहुवचन, पुल्लिंग ।
C) गुणवाचक विशेषण, बहुवचन, पुल्लिंग ।
D) प्रश्नवाचक विशेषण, बहुवचन, स्त्रीलिंग ।
...
Answer (C)A) सर्वनाम, बहुवचन, पुल्लिंग
B) संज्ञा, बहुवचन, पुल्लिंग ।
C) गुणवाचक विशेषण, बहुवचन, पुल्लिंग ।
D) प्रश्नवाचक विशेषण, बहुवचन, स्त्रीलिंग ।
Q42. हम लोग को हमेशा मदद करना चाहिए
A) जातिवाचक संज्ञा, बहुवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक ।
B) सर्वनाम , बहुवचन, पुल्लिंग, कर्ण कारक।
C) जातिवाचक संज्ञा, बहुवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक।
D) विशेषण , बहुवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक।
...
Answer (C)A) जातिवाचक संज्ञा, बहुवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक ।
B) सर्वनाम , बहुवचन, पुल्लिंग, कर्ण कारक।
C) जातिवाचक संज्ञा, बहुवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक।
D) विशेषण , बहुवचन, पुल्लिंग, कर्ता कारक।
Q43. हमें पैसो की लालच नहीं लरना चाहिए
A) जातिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्म कारक
B) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक।
C) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन, कर्म कारक।
D) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, करता कारक।
...
Answer (B)A) जातिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्म कारक
B) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक।
C) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन, कर्म कारक।
D) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, करता कारक।
Q44. हम सभी को सत्य बोलना चाहिए
A) भाववाचक संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन, संबंध कारक।
B) भाववाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ण कारक।
C) भाववाचक संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन, संबंध कारक।
D) भाववाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, संबंध कारक।
...
Answer (A)A) भाववाचक संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन, संबंध कारक।
B) भाववाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्ण कारक।
C) भाववाचक संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन, संबंध कारक।
D) भाववाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, संबंध कारक।
Q45. चीता हमारे ओर धीरे-धीरे बढ़ने लगा
A) रीतिवाचक क्रियाविशेषण, ‘बढ़ने लगा ’ क्रिया का रीतिसूचक।
B) रीतिवाचक क्रियाविशेषण, ‘बढ़ने लगा ’ कर्म का रीतिसूचक।
C) सर्वनाम ‘बढ़ने लगा ’ क्रिया का रीतिसूचक।
D) जातिवाचक संज्ञा , ‘बढ़ने लगा ’ क्रिया का रीतिसूचक।
...
Answer (A)A) रीतिवाचक क्रियाविशेषण, ‘बढ़ने लगा ’ क्रिया का रीतिसूचक।
B) रीतिवाचक क्रियाविशेषण, ‘बढ़ने लगा ’ कर्म का रीतिसूचक।
C) सर्वनाम ‘बढ़ने लगा ’ क्रिया का रीतिसूचक।
D) जातिवाचक संज्ञा , ‘बढ़ने लगा ’ क्रिया का रीतिसूचक।
Q46. हमें अपने बात को सही तरीके से बोलना चाहिए
A) वयक्तिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ण कारक।
B) भाववाचक संज्ञा, पुल्लिंग , बहुवचन, कर्म कारक।
C) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, करता कारक।
D) पुरुषवाचक सर्वनाम, मध्यम पुरुष, बहुवचन, पुल्लिंग
...
Answer (D)A) वयक्तिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, कर्ण कारक।
B) भाववाचक संज्ञा, पुल्लिंग , बहुवचन, कर्म कारक।
C) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, करता कारक।
D) पुरुषवाचक सर्वनाम, मध्यम पुरुष, बहुवचन, पुल्लिंग
Q47. ताजमहल उत्तर प्रदेश में स्थित है
A) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, करता कारक, ।
B) व्यक्तिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, करताकारक।
C) व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक।
D) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन, कर्म कारक।
...
Answer (C)A) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, करता कारक, ।
B) व्यक्तिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, करताकारक।
C) व्यक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्म कारक।
D) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन, कर्म कारक।
Q48. अपनी सुंदरता पर कभी घमंड नहीं करना चाहिए
A) भाववाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, अधिकरण कारक।
B) भाववाचक संज्ञा, पुल्लिंग , बहुवचन, कर्म कारक।
C) भाववाचक संज्ञा, पुल्लिंग , एकवचन, करता कारक।
D) भाववाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, बहुवचन, कर्ण कारक।
...
Answer (A)A) भाववाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, एकवचन, अधिकरण कारक।
B) भाववाचक संज्ञा, पुल्लिंग , बहुवचन, कर्म कारक।
C) भाववाचक संज्ञा, पुल्लिंग , एकवचन, करता कारक।
D) भाववाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग, बहुवचन, कर्ण कारक।
Q49. फौजी अपने देश के लिए अपनी जान भी दे देते है
A) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, संप्रदान कारक ।
B) वयक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन, कर्ण कारक।
C) जातिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग , एकवचन, कर्म कारक ।
D) भाववाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, संप्रदान कारक।
...
Answer (A)A) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, संप्रदान कारक ।
B) वयक्तिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन, कर्ण कारक।
C) जातिवाचक संज्ञा, स्त्रीलिंग , एकवचन, कर्म कारक ।
D) भाववाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, संप्रदान कारक।
Q50. अमन ने कल अपने बगीचे में आम का पेड़ लगाया
A) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन , करता कारक ।
B) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन , करता कारक ।
C) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, अधिकरण कारक ।
D) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्मकारक ।
...
Answer (C)A) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन , करता कारक ।
B) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, बहुवचन , करता कारक ।
C) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, अधिकरण कारक ।
D) जातिवाचक संज्ञा, पुल्लिंग, एकवचन, कर्मकारक ।
कक्षा 10 हिन्दी - A व्याकरण के अन्य विषय
1) रचना के आधार पर वाक्य भेद - MCQ
यहाँ पर हम लोगो ने 25 महत्वपूर्ण MCQ पद परिचय के किये। ये सरे प्रश्न अति महत्वपूर्ण है। इन सब को अच्छे से 2 -3 बार अवश्य बनाये। इस तरह के और भी प्रश्नो के सेट हम जल्द ही लाएंगे।
हिंदी व्याकरण आसान शब्दों में सीखने के लिए यूट्यूब चैनल PLATINUM CLASSES को सब्सक्राइब जरूर करे
1 Comments
thank u so much to give us this mcqs this is really very helpful
ReplyDelete