Vigyapan Lekhan Class 10 Hindi
( विज्ञापन लेखन कक्षा '10' )
Vigyapan Lekhan for Class 10 CBSE will carry 5 marks in the board examination 2021. Vigyapan lekhan is an art of writing. In this article, we will provide you some of the important tips to write a good Advertisement in Hindi to get full marks. Actually, when you are writing any Advertisement in Hindi you should try to represent it in such a way that the audience will get attracted.
यहाँ हम विज्ञापन लेखन के कुछ महत्वपूर्ण चीजों को जानेंगे जिससे विज्ञापन लेखन को अच्छे से किया जा सके.
विज्ञापन क्या होता है ?
किसी भी सामान या सेवा को बेचने अथवा उसकी जानकारी को लोगो तक इस तरह प्रस्तुत करना जिससे वह आकर्षक (Attractive) लगे।जैसे आप सड़को पर, अखबारों, मोबाईल फ़ोन या टीवी पर बहुत सारी चीजों के विज्ञापन देखते है। खाने की वस्तुओ से लेकर कपड़ो के विज्ञापन को बहुत ही प्रभावी तरह से प्रस्तुत किया जाता है।
विज्ञापन के प्रकार
वैसे देखा जाये तो विज्ञापन के कई प्रकार हो सकते है। कुछ विज्ञापन जान कल्याण के लिए होते है तो कुछ व्यक्ति विशेष के लिए होता है। निचे कुछ प्रकार के विज्ञापन लिखे है।
• स्थानीय विज्ञापन
• राष्ट्रीय विज्ञापन
• औद्योगिक विज्ञापन
• जनकल्याण संबंधी विज्ञापन
• सूचनाप्रद विज्ञापन
• राष्ट्रीय विज्ञापन
• औद्योगिक विज्ञापन
• जनकल्याण संबंधी विज्ञापन
• सूचनाप्रद विज्ञापन
विज्ञापन लेखन - Format ( Advertisement in Hindi for Class 10 Format )
• विज्ञापन लेखन के लिए विशेष रूप कोई प्रारूप (format) नहीं है।• एक चीज आपको ध्यान रखना है की विज्ञापन हमेशा बॉक्स में लिखे।
• कम शब्दों में ज्यादा आकर्षक लगे।
विज्ञापन लेखन के कुछ महत्वपूर्ण बातें - Tips
विज्ञापन लेखन में यदि आप कुछ खास बातो का ध्यान आप बहुत ही आसानी से इसमें अच्छे अंक ला सकते है।• सबसे पहली बात की विज्ञापन आकर्षक होना चाहिए।
• विगयपन को बॉक्स में बनाये।
• उसमे विषय से सम्बंधित चित्र का प्रयोग करे इससे उसमे खूबसूरती बढ़ जाती है।
• कोशिश करे की कम शब्दों में ज्यादा बाते बता पाए।
• उसमे विषय से सम्बंधित चित्र का प्रयोग करे इससे उसमे खूबसूरती बढ़ जाती है।
• कोशिश करे की कम शब्दों में ज्यादा बाते बता पाए।
• विज्ञापन में कुछ पंक्ति ऐसी लिखे जो हमेशा याद रहे इसमें आप 'स्लोगन' का प्रयोग कर सकते है।
• विज्ञापन जिस विषय पर हो उसकी विशेषता को जरूर बताये।
• विज्ञापन को और भी प्रभावशाली बनाने के लिए रंगीन पेंसिल का प्रयोग करे।
• ध्यान रहे विज्ञापन साफ सुथरा और सुन्दर लगना चाहिए।
विज्ञापन लेखन के कुछ उदाहरण ( With Topper's Answersheet )
प्रश्न ) अपने पुराने मकान को बेचने के लिए एक विज्ञापन लिखे। CBSE 2019 Hindi 'A' - Topper Answersheet
प्रश्न ) स्कूली छात्रों द्वारा बनाये गए मोमबत्ती एवं दीप को बेचने के लिए एक विज्ञापन तैयार करे। CBSE 2017 Hindi 'B' - Topper Answersheet
0 Comments